रानीक मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में युवक घायल प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
चौपारण के रानीक मोड़ के पास बीते संध्या बाइक दुर्घटना में ग्राम चयकला के रहने वाले 35 वर्षीय युवक मोहम्मद नफीस पिता मोहम्मद जुबेर घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक अस्पताल चौपारण पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में डॉ० पंकज मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक चौपारण से निजी कार्य कर अपने घर वापस लौट रहा था कि इसी बीच रानीक मोड़ के पास पहले से एक खड़े वाहन में असंतुलित होकर टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक अस्पताल चौपारण लाया गया। जहाँ उसकी प्राथमिक इलाज की गई ।डॉ० मेहता ने बताया कि युवक की बाएं पैर की हड्डी दो जगह टूट गई थी साथ ही उसकी सर में भी चोट आई है, गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हजारीबाग रिफर किया गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View