रेलवे लाइन पार करते वक्त बिजली के करंट से हुई युवक की मौत

साहिबगंज। पूर्व रेलवे जोन के मालदह रेल मंडल अन्तर्गत, सकरी गली स्टेशन में गुरुवार को बिजली तार के संपर्क में आकर एक युवक की मौत हो गई ।

करंट का झटका इतना तेज था कि घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला के उपेंद्र मंडल का 30 वर्षीय बेटा, विवेक कुमार मंडल 10:00 बजे सुबह घर से कुछ काम से निकला था। काम से निबटने के बाद रेलवे लाइन पार कर अपने घर की ओर जा रहा था।

इस दौरान पटरी पर गिरे बिजली तार के संपर्क में आ गया। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत से गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। घटना की जानकारी होते ही तालझारी थाना प्रभारी वीर बादल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर , पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

Last updated: अक्टूबर 15th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj
Sanjay Kumar Dheeraj
Correspondent, Sahibganj (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।