रेलवे लाइन पार करते वक्त बिजली के करंट से हुई युवक की मौत
साहिबगंज। पूर्व रेलवे जोन के मालदह रेल मंडल अन्तर्गत, सकरी गली स्टेशन में गुरुवार को बिजली तार के संपर्क में आकर एक युवक की मौत हो गई ।
करंट का झटका इतना तेज था कि घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला के उपेंद्र मंडल का 30 वर्षीय बेटा, विवेक कुमार मंडल 10:00 बजे सुबह घर से कुछ काम से निकला था। काम से निबटने के बाद रेलवे लाइन पार कर अपने घर की ओर जा रहा था।
इस दौरान पटरी पर गिरे बिजली तार के संपर्क में आ गया। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत से गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। घटना की जानकारी होते ही तालझारी थाना प्रभारी वीर बादल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर , पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

Copyright protected