चिकित्सा के अभाव में सर्प दंश से युवक की मौत
करीब अठारह वर्ष के युवक की सांप के काटने से मौत हो गयी । यह घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र के खास केंद्र के नजरुल पल्ली इलाके में हुई। मृतक का नाम बोका बाउरी है।
मृतक के भाई संतोष बाउरी ने कहा कल रात मेरा भाई सोते समय चित्कार कर उठा और कहा उसे किसी ने काट लिया है। संतोष ने पूरे घर की तलाशी की , पर घर में कुछ नहीं मिला । लेकिन घर के बाहर एक सांप दिखाई दिया । साँप को देखते ही तुरंत मार दिया गया । उस समय से ही बोका बाउरी बार-बार उल्टी कर रहा था ।
रात में उसे कहीं डॉक्टर नहीं मिलेगा यह सोंचकर वे रात में घर पर ही रह गए । सुबह उन्हें बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलने पर, केंदा पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।
कोयलाञ्चल की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोलती है यह घटना
गौरतलब है कि रानीगंज , जामुड़िया , अंडाल सहित कोयलाञ्चल क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा बहुत अच्छी नहीं है । रात में कोई घटना-दुर्घटना हो जाये तो आसनसोल या दुर्गापुर के बीच कोई भी ढंग का सरकारी अस्पताल नहीं है । रानीगंज निजी अस्पतालों का बहुत बड़ा केंद्र है लेकिन वहाँ भी रात्रि सुविधा बहुत मुश्किल से मिलती है जो गरीबों से लिए सुलभ नहीं है । जामुड़िया के केंदा में घटी यह घटना क्षेत्र के चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोलता है ।
सर्प दंश पर जागरूकता भी होनी चाहिए
सर्प दंश पर काटे हुये स्थान से ऊपर बहुत कस कर बांधना चाहिए ताकि खून का प्रवाह न हो और जहर न फैले साथ ही काटे हुए स्थान पर चीरा लगाकर जहर निकालने का प्रयास करना चाहिए इस बीच अस्पताल जाने में आना-कानी नहीं करनी चाहिए ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

