हाउसिंग कॉलोनी से बाइक चोरी करते युवक धराया, लोगों ने की पिटाई
धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में शनिवार की दोपहर बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों ने दबोच लिया। जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की। बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में सुभाष नामक एक मिठाई दुकानदार की बाइक को चोरी करते हुए एक युवक को लोगों ने दबोच लिया। जिसके बाद मौके पर इकट्ठा भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। बाद में घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुँची और युवक को हिरासत में लेकर सदर थाना ले गई।
मालूम हो कि इन दिनों जिले में बाइक चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। स्थिति इतनी बदतर है कि प्रतिदिन जिले के विभिन्न स्थानों से दो से चार बाइक की चोरी हो रही है। परंतु पुलिस गिरोह का उद्भेदन करने में अब तक असफल साबित हुई है। बाइक चोरी करते रंगे हाथ युवक के पकड़े जाने से चोरों के बाबत पुलिस को काफी जानकारी प्राप्त हो सकती है। परंतु देखना यह है कि क्या जिले की पुलिस बाइक चोरों के गिरोह का उद्भेदन कर सकेगी ?

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View