नाबालिक लड़की को बेचने के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार, लड़की का अब तक नहीं पता
धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र बरमसिया की रहने वाली शादीशुदा नाबालिक लड़की सोनी देवी को उसका प्रेमी सूरज यादव एक सप्ताह पूर्व बहला कर बंगाल ले गया और उसे काली घाट क्षेत्र में बेच दिया। इसका खुलासा तब हुया जब कल लडक़ी कोलकाता से अपने परिजनों को फोन की ओर कहा कि सूरज हमें बंगाल ला कर बेच दिया और चला गया। जिसके बाद लड़की के परिजनों और स्थानीय लोगों ने धनसार थाना पहुँचकर काफी हो हंगामा किया और लड़की की जल्द बरामदगी की मांग करने लगे।
नाबालिक लड़की का अब तक पता नहीं चला
धनबाद के बरमसिया के रहने वाले शादीशुदा सोनी देवी पिछले दो दिन से लड़की की गुमसुदगी की शिकायत थाना में परिजन पहले ही कर चुके थे। परिजनों के शिकायत पर आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही है। इधर परिजन आरोपी को बचाने का आरोप लगा रहे है ।
इनका कहना है कि जब आरोपी गिरफ्तार हो चुका है तो सख्ती से पूछ-ताछ कर लड़की का पता क्यों नहीं लगाया जा रहा है। बंगाल से लड़की की बरामदगी क्यों नहीं कि जा रही हैं। इधर थाना प्रभारी का कहना है कि जाँच और लड़के से पूछ ताछ की जा रही है और लड़की की पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View