शादी के नियत से नाबालिग युवती का अपहरण
लोयाबादः-लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी न4. निचला धौड़ा निवासी मीना देवी पति नरेश चौधरी ने अपनी नबालिग पुत्री का शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप लोयाबाद न 20.निवासी राहुल कुमार चौहान पिता चेहता चौहान उर्फ सुदामा पर लगाया है।
घटना के संबंध में मीना देवी ने लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 28/4/19 को मेरी नबालिग पुत्री दिन के 12 बजे लोयाबाद मोड़ गई, शाम तक घर नहीं लौटी . खोजबीन करने पर पता चला कि राहुल कुमार चौहान शादी के नियत से फुसलाकर ले गया है।
मीना देवी ने पुलिस को बताया कि 10 दिन पहले राहुल चौहान ने 9155871769से और उसके दोस्त मुकेश चौहान 9135102475 ने फोन पर पुत्री का अपहरण करने का धमकी दिया था।
नाबालिग पुत्री को भगवाने में दुर्गा मंदिर निवासी प्रिर्ति कुमारी, लोयाबाद 20 न0 बिमली देवी,सुरेंद्र चौहान आदि पर लगाया है।लोयाबाद पुलिस ने कांड संख्या 25/19 धारा 366ए-34 दर्ज कर लडकी की बरामदगी के लिऐ छापामारी कर रही है।
थाना प्रभारी संजय उरांव से पूछे जाने पर बताया गया 29 अप्रैल को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाया गया था और आज थाना में भी आवेदन दिया गया। मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल कर

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View