कबाड़खाने में बदला लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल , मजदूरों का इलाज तो दूर अब पीएमई करने में भी सक्षम नहीं

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में बिना एक्सरे के मजदूरों का पीएमई का काम चल रहा है। यह अस्पताल मजदूरों का इलाज तो दूर अब पीएमई करने में भी सक्षम नहीं रहा। कभी कोयलाञ्चल में अपनी बेहतर चिकित्सा पहचान बनाने वाली यह अस्पताल बदहाली का दंश झेल रही है। मरीजों की भर्ती बन्द है। ऑपरेशन भी बन्द। सभी वार्डों में ताला लटका रहा।
दुर्घटनावश कोई मरीज पहुँचा तो तुरंत रेफर किया जाता है।वर्षों से अस्पताल की मशीनें खराब है। करीब 4 साल पहले से सभी तरह के मशीन धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया । नई मशीन मंगवाने की बात कहकर पुरानी मशीन को डिस्पोजल भी कर दिया गया।हालांकि डिस्पोजल मशीनरी अभी भी अस्पताल में ही पड़ा हुआ है। जबकि इस डिस्पोजल मशीन को रीजन स्टोर में जमा कराने का आदेश है। मशीन डिस्पोजल किये हुए एक माह से भी अधिक बीत गया। पर अब तक नई मशीन का पता नहीं है।
अस्पताल में पहले के डिप्टी सीएमओ के सेवा नृवित्त हुई डॉ० आरडी मिश्रा के बाद मात्र तीन चिकित्सक के भरोसे पूरा अस्पताल का जिम्मा है। लैब टेक्नीशियन भी यहाँ नहीं है।केंद्रीय अस्पताल के टेक्नीशियन के भरोसे चल रहा है। अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब होने के बाद मजदूरों को एक्सरे के लिए कतरास भेजा जाने लगा।
वहाँ की मशीन खराब हुई तो भूली,और जब भूली भी खराब हुई तो भौरा भेजे जाने लगे।अब कहा जा रहा है कि भौरा अस्पताल में भी एक्सरे मशीन काम करना बंद कर दिया है। ऐसे में मजदूर पीएमई के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
क्या है पीएमई
बीसीसीएल में काम करने वाले टॉम मजदूर व अधिकारी एवं चिकित्सकों को तीन साल प्रीमेडिकल एक्जमनेशन आनिवार्य है। डीजीएम गाइडलाइन के मुताबिक इसमें सभी का खून,पेशाब, ईसीजी एक्सरे आँख ,कान,गला आदि जाँच करानी होती है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि बीसीसीएल के तमाम मजदूर स्वस्थ हैं।
पीएमई कराने आये मजदूर को अगले आदेश तक रुकने को कहा गया
सोमवार को अस्पताल में चार मजदूर पीएमई कराने आये थे। जिनका पीएमई पूरा नहीं हो पाया।उन्हें अगले आदेश तक रुकने को कहा गया है । इसमें महेश कुमार पासवान, कनकनी कोलियरी पंकज कुमार, कनकनी कोलियरी शोभी रजवार बासदेवपुर, कोलियरी आरएस हजाम, बासदेवपुर कोलियरी मजदूर शामिल हैं।
लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल के सीएमओ डॉ० कनकलता ने बताया कि पीएमई में एक्स रे नहीं हो पा रहा है।इसके लिए बीसीसीएल के सीएमस से बात करेंगे। आज जिनका एक्स रे व ब्लड जाँच नहीं हो पाया उनको अगले तारीख निर्धारित कर बुलाया जाएगा, फिर जाँच होगी। एक्सरे की नई मशीन की प्रक्रिया जारी है। जल्द मशीन आ जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View