मानव कल्याण के लिए विश्व शांतिदूत प्रेम रावत की संदेश को सुनाया गया
कुल्टी। विश्व शांतिदूत प्रेम रावत के शांति सन्देश को प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को दिखाया गया ।
इस संबंध में बताया जाता है कि विश्व शांतिदूत प्रेम रावत की मानवता व शांति संदेश को जन -जन तक पहुँचाने को लेकर कुल्टी के केंदुआ बाजार खिलान धौड़ा स्थित भगत सिंह पार्क में प्रोजेक्टर लगाया गया ।
इस दौरान लोगो को बताया जा रहा है कि राज विद्या केंद्र संस्था से जुडे सदस्यों ने केंदुआ बाजार के भगत सिंह पार्क में प्रोजेक्टर के माध्यम प्रचार -प्रसार कर विश्व शांतिदूत प्रेम रावत की संदेश को लोगों को सुनाया ।
जिसमे बताया गया की मानव स्वयं की पहचान करें तथा उनके अंदर ही शान्ति है । इसे इधर उधर ढूंढने मे अपना समय व्यर्थ ना करें । इसके बाद उन्हे कई जरूरी बातें बताई गई ।
इस अवसर पर केंदुआ बाजार के आस- पास के इच्छुक महिला व पुरुष शान्ति पूर्वक ध्यान केंद्रित कर रावत की संदेशों को सुना ।
कार्यक्रम के आयोजक सदस्यों ने बताया कि बढ़ते ठंड को देखते हुये कार्यक्रम को बुधवार को समापन कर दिया जायेगा ।
इस अवसर पर राज विद्या केंद्र संस्था की सदस्य रीना चौहान , हर्ष ठाकुर , दीपक मोदी, श्रुति साव, आसनसोल से श्रवण कुमार, बर्नपुर से अमित साह आदि विभिन्न क्षेत्रों से सदस्यगण उपस्थित थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View