ईसीएल की डाबर कोलियरी में विभिन्न माँगो को लेकर श्रमिकों का प्रदर्शन, कार्य ठप
सालानपुर। ईसीएल (ECL) के सालानपुर एरिया की डाबर कोलियरी में शनिवार सुबह श्रमिकों ने तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन केकेएससी (KKSC) के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने कोलियरी के वर्क्स कार्यालय के सामने कार्य ठप कर दिया और अभिकर्ता (एजेंट) के स्थानांतरण की मांग के साथ-साथ विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया।
श्रमिकों ने कोलियरी में व्याप्त कुप्रबंधन और लापरवाही के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारी श्रमिकों के हाथों में ‘अभिकर्ता के ट्रांसफर’ और ‘कोलियरी बचाओ’ की तख्तियां थीं। इस विरोध प्रदर्शन में श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
प्रमुख मांगें और आरोप
प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने कोलियरी प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए और अपनी प्रमुख मांगें रखीं:
अभिकर्ता (एजेंट) का तत्काल स्थानांतरण।
श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
असुरक्षित डंपर मार्ग को तुरंत सही करना ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
समय पर वेतन भुगतान।
पिछले बीस वर्षों से एक ही स्थान पर काम कर रहे कर्मचारियों को तत्काल पदोन्नति देना।
पेयजल आपूर्ति की उचित व्यवस्था।
महिला एवं पुरुष कर्मियों के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था।
प्रबंधन ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सालानपुर एरिया कार्यालय से प्रबंधक (एचआर) कुमार गौरब सेनगुप्ता और प्रबंधक (प्रशासनिक) अमिताभ चक्रबर्ती मौके पर पहुँचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी श्रमिकों की सभी मांगों को लिखा और उच्च अधिकारियों के सामने मामले को रखने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद श्रमिकों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
यह प्रदर्शन करीब 3 घंटे तक चला, जिसके कारण ओसीपी (OCP) का सभी कार्य बाधित रहा।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो यह आंदोलन और भी बड़े रूप में किया जाएगा। उनकी मांग है कि कोलियरी प्रबंधन उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले और त्वरित कार्रवाई करे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

