काजोड़ा क्षेत्र के इस्ट परासकोल कोलियरी में चाल गिरने से श्रमिक की मौत
पांडेश्वर । ईसीएल के परासकोल ईस्ट कोलियरी में बुधवार की दोपहर खदान के अंदर चाल धंसने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 3 श्रमिकों को थोड़ी चोट आई। कोलियरी के श्रमिकों ने मृत श्रमिक मदन गोप (50) के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग पर कोलियरी के समक्ष विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और शव को नहीं उठने दिया।
बुधवार की सुबह पहली पाली में खदान के अंदर एक जगह 4 श्रमिक काम कर रहे थे। उसी समय चाल धंसने की घटना हुई, जिसमें किसी तरह वहाँ काम कर रहे 3 श्रमिक हट केवल मदन चाल के चपेट में आ गया। जिसकी सूचना मिलने पर श्रमिकों की भीड़ खदान के चानक पर लग गई।
सूचना मिलने पर कोयला खदान में कॉंग्रेस के महामंत्री हरेराम सिंह, युवा तृणमूल के जिलाध्यक्ष रूपेश यादव, एरिया सचिव घनश्याम समेत अन्य मौके पर पहुँचे और प्रबंधन से बातचीत शुरू हुई।पत्नी अर्पणा गोप को नियोजन देने और सभी बकाया का भुगतान करने और घटना की जाँच करने पर सहमति बन जाने के बाद शव को उठाया गया ।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View