पथरोल थाने से इंसाफ नहीं मिलने पर महिला ने एसडीपीओ मधुपुर से लगाई इंसाफ की गुहार
मधुपुर 26 अगस्त । अनुमंडल के पथरोल थाना क्षेत्र के टंडेरी गाँव निवासी महिला अनीता देवी न्याय की आस में पिछले कई दिनों से पथरोल थाना की चक्कर काट रही है। परेशान होकर आज पीड़ित महिला एसडीपीओ कार्यालय मधुपुर पहुँचकर एसडीपीओ बीएन सिंह से न्याय की गुहार लगाते हुए घटना की जानकारी दी। घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि 11अगस्त को अपने पुत्र के साथ अपनी माईके बडोरा गाँव से लौट रही थी ।
इसी दौरान कजरा मंदिर के समीप बडबाद निवासी चालू यादव व अन्य 5 लोग मारपीट करते हुए छेड़खानी करने लगा। बीच-बचाव करने आए पुत्र के साथ भी मारपीट किया। इसके बाद पीड़ित महिला ने 6 लोगों को नामजद बनाते पथरोल थाना में लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद भी पथरोल थाना में कोई भी कार्यवाही नहीं कि गई। इसके बाद महिला एसडीपीओ के पास पहुँच कर आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
महिला ने बताया कि पथरोल थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है । एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। मामले की छानबीन करने के लिए थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View