थाना से कुछ ही दूरी पर महिला को अपराधियों ने मारी गोली
कुल्टी (प0 बंगाल )थाना के समीप स्थित धोबी पाड़ा निवासी 58 वर्षीय गीता सिंह कुल्टी स्टेशन पर लोकल ट्रेन से उतरी वो आसनसोल से आ रही थी.
कुल्टी स्टेशन से अपने स्थान के लिए वह पैदल ही चल पड़ी. चूँकि उसका घर ज्यादा दूर नहीं था.
मात्र दो मिनट की पैदल यात्रा कर वह अपने घर पहुँच जाती और उनके घर से कुल्टी थाना भी काफी नजदीक है.
गीता सिंह करीब 8 बजे रात को कुल्टि स्टेशन पर उतरती है और अपने घर को पैदल चल देती है,
इसी दौरान बीच रास्ते में गीता पर किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा दो गोली दाग दी जाती है,
जिसके बाद गीता सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ती है.
हत्या की सूचना से इलाके में फैल गयी सनसनी
गोली चलने की सूचना पर कुल्टी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी।
लहूलुहान गीता को पुलिस वैन से आसनसोल जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गीता सिंह गोली कांड से इलाके में हडकंप मच गया।
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह से गीता के घर पर पहुंचे और पुलिस पर दवाब बनाने लगे.
तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुयी प्राथमिकी
मृतिका की बडी बेटी रेणु सिंह ने घटना के विषय में बताया कि कुल्टी थाना में तीन लोगो अख्तर खान, रीहाना खातून ब पुष्पा श्रीवास्तव पर लिखित मामला दर्ज कराया गया है.
लाश के साथ थाने में किया प्रदर्शन और सड़क जाम

स्थानीय लोगो और मृत गीता सिंह के परिवारवालो ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दवाब बनाते हुये
गीता सिंह की मृत शरीर को कुल्टि थाना के समक्ष रख कर विरोध प्रदर्शन करने लगे ।
कुल्टि स्टेशन से बस स्टेंड के मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया.
पुलिस के आश्वासन से बंद टूटा सड़क जाम
पुलिस के सकारत्मक आश्वसन दिये जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
अपराधियों के बढ़ते मनोबल से आतंकित हैं लोग
लोगो का कहना था कि अपराधी इतना बेखौफ हो गए है कि कुल्टी थाना के समीप ही लोगो को गोली मार दे रहे है.
वही कुल्टी थाना पुलिस पर भी अतिरिक्त दबाव बन गया है. चूँकि यह घटना कुल्टी थाना से महज कुछ ही दूरी पर घटी है.
-जहांगीर आलम (आसनसोल)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View