महिला ने लगाया अपने ममेरे देवर पर दुष्कर्म के नियत से कपड़े फाड़ने का आरोप
धनबाद / बरवाअड्डा । तोपचांची थाना क्षेत्र की एक महिला ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर अपने ममेरे देवर उदयपुर निवासी पंकज कुमार उर्फ प्रदुमन पर दुष्कर्म करने के नीयत से ब्लाउज फाड़ देने, गाली गलौज करने, धक्का-मुक्की करने व धारदार हथियार से बायाँ हाथ काट देने की आरोप लगायी है।
दिये आवेदन में महिला ने कहा है कि मेरा ममेरा देवर पंकज कुमार साव बराबर मेरा ससुराल तोपचांची आया जाया करता था। जिससे मेरे पति दामोदर साव को शक होने लगा और हमलोगों के बीच आपसी मतभेद होने लगा।
इसी संदेह को दूर करने के लिए सोमवार को अपने मामा ससुराल उदयपुर आयी थी। पंकज की शादी 28 जुलाई को जामताड़ा में तय हुआ है।
घर में हल्दी की रस्म चल रहा था। घर में अपने पति का संदेह दूर करने की बात हो रही थी कि इसी बीच पंकज गलत हरकत करने लगा।
विरोध व हल्ला करने पर पति अंदर आये और पंकज के हरकतों को देख अचंभित रह गए। आवेदन के आधार पर बरवाअड्डा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए एस एन एम एम सीएच धनबाद भेज दिया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View