भाजपा की राम राज में बेटियाँ सुरक्षित क्यों नहीं – बिधान
सलानपुर । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह के बंगाल आगमन के बाद से ही राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल की कान खडी हो चुकी है, 2021 विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा राज्य में अपनी जमीन तलाशने की कवायद शुरू कर दी है, तृणमूल भाजपा को एक इंच जमीन देने की मुड में नहीं दिख रही रही है, बहरहाल चुनाव की शंखनाद से पहले ही दोनों पार्टियों ने जनता के बीच अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने में अभी से जुट गई है। बाराबनी विधानसभा विधायक विधान उपाध्याय ने निरंतर बाराबनी और सालानपुर में ताबड़तोड़ दो विशाल जनसभा को संबोधित कर साबित कर दिया की बाराबनी विधानसभा में तृणमूल पार्टी और विधान उपाध्याय सबसे जनप्रिय नेता है । रविवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की आह्वान पर रूपनारायणपुर यूथ क्लब मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । दोनों सभा में जनता की भारी भीड़ ने कोरोना को परास्त कर लौटे विधायक का भव्य स्वागत किया ।
केंद्र नीतियों के विरुद्ध आयोजित विशाल जनसभा में कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर टनल, मास्क इत्यदि सभी की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। जनसभा में जिला परिषद विभागाध्यक्ष सह सलानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान,सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्माकर घासी,सहसभापति विद्युत मिश्राएवंसलानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा केन्द्र की सरकार तानाशाह से कम नहीं है। बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का झूठा आश्वासन देने वाले गृहमंत्री से पूछना चाहता हूँ, क्या उत्तर प्रदेश में राम राज स्थापित हो चुका है, जहाँ आज हिन्दू हिन्दू की माला जपने वाली भाजपा सरकार में हिन्दू की बेटी ही सुरक्षित नहीं है । राज्य से लेकर देश तक को धर्म की पटल पर बाटने वाली सांप्रदायिक पार्टी ने आज जीडीपी का बेड़ा गर्क कर दिया,सरकारी संपत्तियों को पूंजीपतियों के पास बेच दिया, जनता धर्म धर्म और जात पात की राजनीति से अब उब चुकी हैं, जिसका परिणाम बिहार चुनाव है, जहाँ भाजपा की करारी हार होने जा रही है । केन्द्र की सरकार किस आधार पर बंगाल को सभी अधिकारों से वंचित कर रही है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की माँ माटी मानुष सरकार सभी धर्मों को एक सामान देखती है। दूर्गापूजा में राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे सहायत राशि पर भाजपा ने राजनीति करनी शुरू कर दी है। जिससे साबित होता है भाजपा किसी का सगा नहीं है । भाजपा की यह मिथ्या राजनीति बंगाल में नहीं चलने वाली। जनसभा में सलानपुर ब्लॉक के11पंचायत प्रधान,उप-प्रधान,तृणमूल कॉंग्रेस के नेता एवं भारी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View