अवैध शराब और अंडा की काला बाजारी पर मचा बवाल ग्रमीणों ने किया भारी विरोध
लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी सात नंबर में रविवार को अंडा खरीदने को लेकर बवाल मच गया । जिसके बाद भड़के लोयाबाद न्यू ड्रीप के ग्रामीणों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया । घटना की खबर पाकर लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचन्द्र सिंह दल-बल मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ।
बताया जाता है कि लोयाबाद सात नंबर में रविवार की संध्या करीब सात बजे न्यू ड्रीप निवासी ललन पासवान अंडा खरीदने एक दुकान पर पहुँचे । वहाँ दुकानदार ने एक अंडे का दाम आठ रुपये बताया जिसे लेकर वह घर पहुँचे जब उन्होंने घर में अपनी पत्नी सोनी देवी को यह बताया तो वह इस कालाबाजारी का विरोध करने लगी और दुकान पर पहुँच गई ।
उस वक्त दुकान के समीप लोयाबाद पुलिस के एक एएसआई व एक सिपाही ड्यूटी पर तैनात था। ललन व उसकी पत्नी ने दुकानदार की शिकायत पुलिस से की । सोनी देवी का आरोप है कि दुकानदार व पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और दो डंडे भी चटकाएं । दोनों ने यह बात ग्रामीणों को बताई, जिसके बाद करीब 20-25 की संख्या में ग्रामीण वहाँ पहुँचे और पुलिस वालों को खदेड़ दिया साथ ही साथ ग्रामीण दुकानदार का विरोध भी जताने लगे ।उनका कहना था कि उक्त दुकानदार द्वारा अवैध शराब की ब्रिकी की जाती है ।
जिस कारण आए दिन शराबियों द्वारा आने-जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी किया जाता है । हालांकि लोयाबाद थाना प्रभारी द्वारा समझाए जाने के बाद मामला शांत हुआ । घटना की जाँच की जा रही है ।जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। रमेश चंद्र सिंह , थाना प्रभारी, लोयाबाद

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View