पश्चिम बंगाल माँ काली की सबसे बड़ी सिद्धि पीठ मंदिर तारापीठ में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल माँ काली की सबसे बड़ी सिद्धि पीठ मंदिर तारापीठ में लगी भीषण आग
पश्चिम बंगाल बीरभूम जिले में स्थित बंगाल के सबसे बड़ी सिद्धि पीठ मंदिर तारापीठ में मंगलवार को अचानक आग लगने से पूरे मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गयी । मंदिर में लगी आग की खबर सुन कर तुरंत दमकल की गाडियाँ पहुंची और आग पर काबू पाया ।
बताया जा रहा है के मंदिर में स्थित एक जेनरेटर में सॉर्ट सर्किट होने के कारण ये आग लगी थी, जो देखते ही देखते पूरे मंदिर परिसर में फैल गई ।घटना की खबर दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर दमकल की दो इंजन पहुँचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है हम बतादे के कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये पिछले कई दिनों से मंदिर बंद है जिसको लेकर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया क्यों की इस मंदिर में हर समय करीब हजारों और लाखों की संख्या में माँ काली के भक्तों की यहाँ भीड़ लगी रहती है

Copyright protected
प्रिंटिंग से जुड़ी आपकी सभी प्रकार की जरूरतों के लिए एकमात्र संस्थान
नोट : होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है । अभी फोन करें या फिर व्हाट्सऐप करें - 9679109166