ट्रेनों का ठहराव एवं गाड़ियों का परिचालन शुरू करने के लिए ‘आप और हम’ जनसंगठन के बैनर तले मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
मधुपुर आप और हम जन संगठन के बैनर तले मधुपुर स्टेशन परिसर में बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मधुपुर जंक्शन पर चल रही रेलगाड़ियों के ठहराव एवं अन्य गाड़ियों का परिचालन शुरू करने के लिए एक मांगपत्र पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, कोलकाता के नाम दिया गया।
इसके अलावा एक अतिरिक्त रिजर्वेशन काउंटर खोलने तथा पैदल ऊपरी पुल को आम लोगों के लिए खोल देने की मांग की गई है। धरना-प्रदर्शन के बाद यह भी घोषणा की गई कि यदि सात दिन के अंदर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो उसके बाद जनसंगठन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएगा और बड़े स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा। मांग पत्र की प्रति रेल मंत्रालय भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।
मौके पर जनसंगठन के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद, महासचिव मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अंसार अली, फैयाज अहमद, पुतुल देवी, गुलशन आरा, कोषाध्यक्ष खालिद रजा, मीडिया प्रभारी मुफीद आलम, फरीद आलम, शाहू हुसैन, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, मौसमी कुमारी, मोहम्मद नसीम आदि मौजूद थे । मांगपत्र की प्रति रेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को भी भेजी गई है।
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View