( वायरल फोटो ) “दर्दे धनबाद “
आज की यह तस्वीर इतना बताने के लिए काफी हैँ कि आज धनबाद नगर निगम की किया स्तिथि हैँ जबकि कमोबेश लगभग धनबाद शहर के तमाम इलाकों में साफ सफाई हो या नाले की मरम्मत सभी काम ढाक के तीन पात के बराबर ही हो पा रही हैँ वहीँ आज इस बरसात के मौसम भी नालियों से उठता दुर्गन्ध यह बताने के लिए प्रयाप्त हैँ कि आज धनबाद नगर निगम किस हासिये पर जा चूका हैँ ना कोई विजन ना कोई गोल और ना ही कोई एम की भविष्य को कैसे सजाया व संवारा जाए किन्तु जब अधिकारी से लेकर कर्मचारी ज्यादातर ऑन ग्राउंड कार्य नहीं करेंगे तो अक्सर कार्य तो होता हैँ किन्तु वो कितना आम जनमानस के लिए सटीक बैठेगी ये तो कोई आम जनता से पूछे किन्तु जबतक इच्छाशक्ति की भावना से कार्य ना हो तो आप कितना भी करें किसी भी कीमत में सुधार की गुंजाईश ना थी और ना ही कभी होगी एक कहावत हैँ ना आपका मनोबल इतना ऊँचा हो की काम का बोझ छोटा हो जाए वैसे जबतक विजन के साथ धनबाद नगर निगम काम नहीं करेगा तबतक ना ही वो कोलकत्ता, दिल्ली, मद्रास, या मुंबई जैसे महानगरों को टक्कर दे सकता हैँ वहीँ धनबाद के पुरे क्षेत्रों में ना ही मच्छर से बचाव हेतु फोगिंग ही होती हैँ और ना ही बिलिंचिंग जैसी छोटी मोटी चीजों का छीड़काव ही नगर निगम के द्वारा किया जा रहा हैँ अब किसको दोष दे कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी की आनेवाले समय में एक ठोस विजन के साथ धनबाद नगर निगम काम करेगी???????

Copyright protected