चुनाव परिणाम आने के बाद बंद कर दी गई इस वार्ड में पानी, लोग परेशान
रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के महावीर कोलियरी एवं वार्ड नंबर 37 के बाशिंदा पिछले 2 सप्ताह से एक-एक बूंद पानी के लिए मोहताज हो गए हैं। स्थानीय लोगों में नाराजगी के बावजूद भी वह अपने आप को असमर्थ बता रहे हैं ।
चुनाव परिणाम आने के बाद बंद कर दी गई पानी
स्थानीय बाशिंदा अनीता देवी महावीर कोलियरी चासी पारा के बाशिंदा है उन्होंने पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित होते हुए कही कि चुनाव परिणाम 23 मई को आई और उस दिन के बाद से ही इस इलाके में पानी बंद कर दी गई है । आज हम लोग दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले पानी भी बड़ी मशक्कत करते हुए दूसरे इलाके में जाकर लाते हैं।
पार्षद शिकायत नहीं सुनते हैं
यहां के महिलाओं ने बताई की इस वार्ड के पार्षद सामा उपाध्याय हैं और उनके पार्टी कार्यालय में भी जाकर हम लोगों ने इस इलाके की पानी की समस्या से अवगत कराया लेकिन उनके पास कोई समय नहीं है। एक ही शब्द कहते हैं हम लोगों के हाथ में कुछ भी नहीं है जो हम लोग सीधे तौर पर आपके लिए कुछ कर पाएंगे। अब बताएं कि ऐसे में हम लोग क्या करें किसके पास जाएं ।
यहां के बाशिंदे सिकंदर राय ने बताया कि बहुत ही सुंदर ढंग से इस इलाके को त्रिणमूल के शासनकाल में सजाया गया था रास्ते बने थे पानी के लिए जगह-जगह नल भी लगी । इस इलाके के विधायक सोहराब अली बने पूरे इलाके में जल प्रणाली ठीक हो गई थी लेकिन आज स्थिति यह है कि हम लोग जाएं तो जाएं कहां ।
एक ही बात कहा जाता है कि इस इलाके का विधानसभा क्षेत्र से विजई हुए हैं सीपीएम प्रार्थी। उन्होंने विधायक बनने के बाद कुछ भी नहीं किया।
इसके उपरांत राजनीति प्रक्रिया में काफी परिवर्तन आई और इस इलाके में भी भाजपा का बोलबाला हो गया । अब स्थिति यहां की राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अलग हो चुका है और इसी राजनीति परिपेक्ष की वजह से यह पूरा महावीर कोलियरी इलाका आज उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं।
बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा ने कही के कुछ तकनीकी कारणों की वजह से ऐसा हुआ है, हम लोग प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस इलाके के तृणमूल के एक नेता ने कहा कि होना तो यही था जो आज हो रहा है। यहां के लोग किस पर विश्वास रखें यह समझना मुश्किल है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View