मैथन, पंचेत डैम से छोड़ा गया पानी, दामोदर और बराकर नदी उफ़ान पर
क्षेत्र में हो रही लगातार मुसलाधार बारिश के कारण मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रहा है। हालांकि दोनों डैम खतरे के निशान से काफी नीचे हैं । डीवीसी के प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को तीन बजे तक मैथन डैम का जलस्तर 482.12 फिट जबकि पंचेत डैम का जलस्तर 413.56 फीट बना हुआ है।
मैथन डैम का डेंजर लेबल 495 फीट और पंचेत डैम का 425 फीट है । मैथन डैम से पाँच सौ एकड़ फीट एवं पंचेत से चौबीस हजार एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है। मैथन डैम में बारह हजार एकड़ फीट, एवं पंचेत डैम में उन्नीस हजार एकड़ फीट हर घंटे जल जमाव हो रहा है ।
दोनों ही डैम का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान क्रमशः 495 एवं 425 के मुताबिक करीब 12 फिट कम है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मैथन में 75 मिलीमीटर जबकि पंचेत में 58 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है ।
हालात पर डीवीसी के एवं केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। यदि इसी तरह एक दो दिन और बारिश हुई तो डैम का जलस्तर खतरा डेंजर लेबल तक पहुँच सकती है तब निचले इलाके में खतरा का अशंका बढ़ सकता है । हालांकि निचले इलाके में लोगों को डर सता रही है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View