मरम्मत के दौरान सबमर्सिबल पंप टूट कर खदान में गिर गया, जल संकट और भी गहराया
लोयाबाद, बांसजोड़ा 12 नंबर के ग्रामीणों को पिट वाटर के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद शनिवार को कोलियरी प्रबंधन के द्वारा सबमर्सिबल पंप निकाला जा रहा था। पता चला कि सबमर्सिबल पंप टूट कर खदान में गिर गया है। नया पंप के आने के बाद ही लोगों को पानी मिल सकेगा। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से से नहीं कहा जा सकता है कि पंप टूट कर गिर चुका है। पाइप निकाला जा रहा है इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि पंप जला है या टूट गया है।
लाॅक डाउन के कारण व्यवस्था करने में समय लग जा रहा है। यदि पंप टूट गया होगा तो नया पंप व्यवस्था करने में एक सप्ताह लग सकता है। सबमर्सिबल पंप खराब हुए 12 दिन बीत चुका है। पड़ रही गर्मी में पिट वाटर नहीं मिलने से लोगों में प्रबंधन के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर दो तीन बार विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र पंप को ठीक कर पानी की आपूर्ति शुरू नहीं करायी गयी तो वे लोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएँगे।
जरू त पडी़ तो परियोजना में कोयले का उत्पादन ठप कर देंगे। इस इलाके पानी का और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि उसे दूर दराज इलाके से पानी ढोकर लाना पड़ता है या फिर खरीदना पड़ता है। अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि किरान नहीं मिलने के कारण पंप निकालने में देर हुआ।
पाइप निकालने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। पानी आपूर्ति होने में कितना समय लगेगा यह कहना मुश्किल है। युद्धस्तर पर काम चल रहा है उनलोगों का प्रयास है कि जितनी जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति शुरू करा दी जाय।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View