वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कई थानेदार का तबादला
*थोक भाव में पुलिस इंस्पेक्टर किये गए इधर से उधर*
धनबाद | एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यकाल में पहली बार बड़ी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला किया है. हालांकि इसके पहले भी तबादले होते रहे हैं लेकिन छिटपुट आधार पर होते थे. लेकिन इस बार थोक भाव से ट्रांसफर किए गए है. बता दें कि इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी लेकिन आदेश आज निकला है.
जानकारी के अनुसार केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर बीर कुमार सरायढेला के प्रभारी बनाए गए हैं तो सरायढेला प्रभारी किशोर तिर्की को केंदुआडीह सर्किल की जिम्मेवारी मिली है. पुलिस लाइन से सुरेन्द्र सिंह को केंदुआडीह थाना का प्रभारी बनाया गया है. सुनील सिंह को गोबिंदपुर सर्किल और जयराम को तोपचांची की जिम्मेवारी दी गई है. तोपचांची प्रभारी पुलिस लाइन में योगदान देंगे. गोबिंदपुर सर्किल के इंस्पेक्टर टुंडी गए तो टुंडी के इंस्पेक्टर को पुटकी भेजा गया है. पुटकी और केंदुआ डीह प्रभारी को CCR में योगदान देने का निर्देश जारी हुआ है.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View