गोदाम व वीटी सेंटर का ताला तोड़ा फिर भी खाली हाथ लौटे चोर
कनकनी कोलियरी के सेंदरा गोदाम व वीटी सेंटर का ताला शनिवार की रात चोरों के दल ने तोड़ दिया गया। दोनों जगह के कुल आठ ताला तोड़ा गया है। हालाँकि कीमती सामान नहीं मिलने से चोर खाली हाथ लौट गया।
पुलिस का कहना है कि पेट्रोलिंग दस्ता ने चोर को खदेड़ दिया है। घटना आधी रात की है। अपराधियों के एक दल कनकनी गोदाम में धावा बोला।गोदाम के कमरे के चार ताले तोड़े।पार्ट पुर्जे को तीतर बितर किया।
प्रबन्धन की माने तो कीमती पार्ट नहीं मिला इसलिए कुछ ले नहीं जा सका।गोदाम के पास ही वीटी सेंटर पर भी धावा बोला यहाँ भी चार ताले तोड़े। वीटी सेंटर के तमाम चीजो को खंगाला पर कुछ भी हाथ नहीं लगा।
करीब 15 दिन पहले भी अपराधियों ने कनकनी कार्यालय व वीटी सेंटर पर धावा बोलकर एक लाख से अधिक मूल्य के कीमती पार्टपुरजे लूटे थे। अपराधियों का शुरू से ही कनकनी कोलियरी के गोदाम,वीटी सेंटर,चानक,पम्पिंग क्षेत्र कार्यालय चारागाह रहा है।
थानेदार संजय चन्द्र उराँव ने ने बताया कि चोर की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी गई। पुलिस को देखते ही चोर भागने लगे।पुलिस बल के द्वारा खदेड़ने पर ओबीआर डंपिंग पहाड़ के तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View