7 फरवरी को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन, राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए मतदाता सूची विखंडन का आदेश किया जारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर मतदाता सूची विखंडीकरण का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही इसके कार्यक्रम की तिथि भी तय कर दी गई है। इसके तहत प्रदेशिक निर्वाचन वार्डवार मतदाता सूची का विखंडीकरण 22 जनवरी तक, मतदाता सूची प्रकाशन तथा दावा एवं आपत्ति प्राप्ति एवं उनका निराकरण 24 जनवरी, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी एवं अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची सॉफ्ट कॉपी के साथ उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 9 फरवरी है। विखंडीकरण का देश जिला के सभी निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त को दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतदाता सूची की तैयारी के सम्बन्ध में पहले ही दिशा निर्देश दे चुका है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2022 को अहर्ता तिथि मानकर अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी को किया जा चुका है, जिसकी हार्ड कॉपी मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग द्वारा सभी जिलों को उपलब्ध करा दी गई है। इसलिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सा पंचायत राज पदाधिकारी इस निर्देश के अनुसार तैयारी सुनिश्चित करेंगे।

Copyright protected