बाराबनी विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू; हर बूथ पर पहुँचे बीएलओ
बाराबनी/सालानपुर: राज्य भर में मंगलवार से एसआईआर मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के सालानपुर प्रखंड के 145 और बाराबनी प्रखंड के 109 बूथों में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अधिकारी मतदाताओं के घर-घर पहुँचे। उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का महत्वपूर्ण कार्य शुरू कर दिया है, जिसके तहत लोगों से सत्यापन के लिए जरूरी कागजात लिए जा रहे हैं।
बीएलओ ने शुरू किया घर-घर फॉर्म वितरण
प्रखंड कार्यालयों से सभी बीएलओ कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए एसआईआर किट एकत्र किए और तुरंत घर-घर जाकर फॉर्म बाँटना शुरू कर दिया। इस प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलओ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने बताया है कि अब तक फॉर्म वितरण में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई है।
प्रक्रिया को सरल बनाने और लोगों की सुविधा के लिए, सभी पार्टियों के एजेंट कई स्थानों पर मौजूद हैं और सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) भी बनाए गए हैं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रखंड अधिकारी ने दिया आश्वासन, हेल्प डेस्क भी स्थापित
सालानपुर प्रखंड अधिकारी देवांजन विश्वास ने एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि “आज से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ हमारे प्रखंड में भी एसआईआर का काम शुरू हो रहा है। हमारे प्रखंड के सभी बीएलओ को एसआईआर किट दे दी गई है। वे घर-घर जाकर फॉर्म बाँटेंगे।”
उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए कहा, “आपको फॉर्म भरकर बीएलए के पास जमा करने की ज़रूरत नहीं है। आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। प्रखंड की ओर से हम आपके साथ हैं।”
किसी भी परेशानी से बचने के लिए प्रखंड कार्यालय में एक हेल्प डेस्क खोला गया है, जिसका नंबर 0341-2530051 है। इसके अतिरिक्त, सालानपुर ब्लॉक की प्रत्येक पंचायत में एक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है, जहाँ से लोग आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यह पुनरीक्षण कार्य मतदाता सूची को अद्यतन करने और सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि सभी योग्य नागरिकों का नाम सूची में शामिल हो।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

