विवेकानन्द अस्पताल ने सालानपुर में लगाया नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर स्थित नंदानिक हॉल में गुरुवार को विवेकानन्द अस्पताल दुर्गापुर के तत्वाधान में सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के सहयोग से नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजनकिया गया। जहाँ मौके पर जिला विभागाध्यक्ष सह ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर पंचायत समितिअध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष बिधुत मिश्रा, तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह मौजूद रहे।
शिविर में मुख्य रूप से अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार(कार्डियोलॉजी), डॉ० एसपी सिंह(ऑर्थो), डॉ० मनीषा शेखर(कैंसर), डॉ० दिप्तेस चटर्जी(मेडिकल) लोगों की स्वास्थ्य जाँच के लिये उपस्तिति रहे। शिविर में आर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजी, कैंसर और मेडिकल विशेषज्ञों ने लोगों स्वास्थ्य जाँच कर उनका मुफ्त इसीजी, सीबीजी, रक्तचाप और वजन परीक्षण के किया।
इस संबंध में जिला परिषद अधिकारी मोहम्मद अरमान ने कहा कि दुर्गापुर विवेकानंद अस्पताल द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है, आज इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में बहुत सारे क्षेत्र के वैसे लोगों का इलाज होगा जो आर्थिक रूप से अश्मर्थ है इलाज कराने में।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View