नव-विवाहिता का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या पर संशय बरकरार
नव-विवाहिता के आत्महत्या का मामला
कल्याणेश्वरी। डीवीसी लेफ्ट बैंक स्थित एक निजी मकान से स्वतंत्रता दिवस की देर रात नव विवाहिता की रहस्यमयी स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है।मामले में कल्याणेश्वरी पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है तथा मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार डीवीसी लेफ्ट बैंक चेक गेट स्थित सुशील शर्मा के मकान में किराये पर रह रहे ममता सिंह के रिश्तेदार 22 वर्षिय नव विवाहिता तारा सिंह उर्फ प्रिया राय ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली हालांकि हत्या और आत्महत्या पर अब् भी संशय बरकरार है।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल बुधवार की रात 12 बजे दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर शव को जब्त कर लिया साथ ही मामले में मृतिका के पति विक्की सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।इधर पुलिस ने गुरुवार को अंत्यपरीक्षण के लिये शव को आसनसोल स्थित पश्चिम बर्धमान जिला अस्पताल भेज दिया है। बाकी पुलिस की माने तो अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल पाएगा।
आम के पेड़ से लटक कर फाँसी लगाने की बात आ रही है सामने
घटना के संदर्भ में परिजनों की माने तो घर के पीछे बागान स्थित एक आम के पेड़ से लटके युवती की शव बरामद किया है। किन्तु परिजनों ने आनन फानन में शव को पेड़ से उतार लिया था किंतु तब तक विवाहिता की मौत हो चुकी थी हालांकि सूत्रों की माने तो घटना बुधवार 8 बजे की है किंतु पुलिस को सूचना रात 12 बजे दी गयी, सूचना में विलंभ के कारण धटना से साज़िश की बू आ रही है। हालांकि पुलिस को घटना स्थल से फांसी में युक्त रस्सी बरामद नहीं हुई है किंतु मृतिका के गले पर गहरे निशान है।
पुलिसिया पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि घटना के बाद सभी मृतिका तारा सिंह के मायके वालों को सूचना देने हेतु जामताड़ा जिला स्थित मिहिजाम के केलाही रॉय पड़ा चले गए थे। और वह से मृतिका के माता पिता को लेकर लौटे। हालांकि इस दौरान पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा गया। हालांकि घटना स्थल के समीप ही उस रात को स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहाँ भारी संख्या में स्थानीय निवासी एवं पुलिस की उपस्थिति थी किन्तु घटना के चार घण्टे बाद भी किसी को भनक नहीं लगना कई सवालों को जन्म दे रही है।
पाँच माह पूर्व मृतिका तारा और विक्की सिंह का हुआ था प्रेम विवाह
बतया जाता है कि लगभग पाँच माह पूर्व मृतिका तारा सिंह उर्फ प्रिया रॉय का विवाह बिहार जमुई निवासी विक्की सिंह के साथ सम्पन्न हुआ था। जिसे विक्की सिंह की मामी द्वारा पीएचई स्थित काली मंदिर में संपन्न कराया गया था। हालांकि पहले दोनों विवाहिता जोड़ा अलग रहते थे किंतु ममता की माने तो विक्की की आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के कारण ममता सिंह ने कुछ माह पहले दोनों को अपने साथ रख लिया था।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View