विजनलाइफ मानवअधिकार फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को कराया भोजन
पंडावेश्वर। विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को , खुट्टाडीह कोलियरी के अनारगोरिया और मांझीपारा में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया , विजनलाइफ के कुलदीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ‘बी’ जोनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन पान्डेश्वर ब्लॉक की ओर से जरूर तमन्दो के बीच दोपहर का भोजन कराया गया , जिसमें विजनलाइफ के सभी सक्रिय सदस्यों ने भाग लेकर भोजन तैयार करके खिलाया।
उन्होंने कहा कि अपनी सामाजिक दायित्वों को पूरा करने और सेवा भावना को लेकर लोगों के बीच जाकर सेवा करने के साथ कानूनी सहायता देने का कार्य विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन करता है ,बविजनलाइफ के सक्रिय सदस्यों ,नसीम अंसारी ,राजेश बर्नवाल , लक्ष्मी सतवार ,मोहम्मद चांद, महिमा रंजन मोदक ,साबिर अंसारी , राजू रजक ,तापस सरकार ,अमलेश सिंह ,सिराज खान, अभिषेक गिरी, सौरव चौधरी,मुकेश बर्नवाल ,मधुसूदन घोष,आसुतोष गिरि, सदरुल आलम ,समेत अन्य सदस्यों का सहयोग मिलता रहता है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View