विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन ने थाना प्रभारी का किया स्वागत
पांडवेश्वर। स्वयंसेवी संस्था’बी’ जोनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन की ओर मंगलवार को कुलदीप सिंह के नेतृत्व में’बी’ जोनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के सदस्यों ने पांडवेश्वर थाना प्रभारी रबिन्द्रनाथ दूलोई को सम्मानित करने के साथ अपनी गतिविधियो को लेकर चर्चा किया।
सदस्यों ने समाज सेवा के साथ जरूरतमंदों के बीच अपनी कपड़ा बैंक के माध्यम से वस्त्र वितरण ,खाली पैर वाले जरूरतमंदों को चप्पल का वितरण करने के साथ अपनी सेवा भावना को थाना प्रभारी को बताया ,थाना प्रभारी रबिन्द्रनाथ दूलोई ने’बी’ जोनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन की सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि थाना प्रशासन सामाजिक सरोकार को पूरा करने वाली संस्थाओं के साथ है।
इस अवसर पर राजेश बर्नवाल ,मोहम्मद चांद, नसीम अंसारी, धर्मेंद्र , सागर, धीरज ठाकुर कादिर मियां, शत्रुध्न पासवान समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।

Copyright protected