कोरोना संक्रमण से वचने के लिए रामडीह ग्राम के सभी रास्तों को ग्रामीणों ने किया बंद
सालानपुर थाना अंतर्गत राम डीह ग्राम के ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को अपने गाँव से दूर रखने के लिए, अपने प्रववेश करने के विभिन्न रास्ता और निकासी द्वार को पूर्ण रूप से बास की बैरिकेटिंग कर आवागमन बन्द कर दिया है, और गाँव में किसी भी अंजान लोगों को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्राम में किसी भी बाहरी लोगों को घुसने पर प्रतिबंध हैं और ग्राम के लोग भी बहुत जरूरी और विशेष कार्य होने पर ही घर या गाँव से बाहर जायेंगे। क्योंकि कोरोना महामारी का अभी तक को कोई वैक्सीन का अविष्कार नहीं हुआ है, इसलिए हमलोग की जागरूकता ही हमें बचा सकती है।
कोरोना वाइरस covid-19 के कारण पूरे देश में जो भयपूर्ण माहौल बना हुआ है, फिर भी लोग घर से लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाहर सड़क पर घूमने निकल रहे है, जो कि कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है, एसे में रामडीह ग्रामीणों की यह पहल सच में आम जनता को जागरूक करने में अहम भूमिका निभायेगी। ग्राम वासियों की यह पहल क्षेत्र में सराहना का विषय बना हुआ है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View