वर्षो पुराने तालाब भरे जाने से भड़के ग्रामीण , पुलिस ने रुकवाया काम
17 जुलाई को मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया मौजा में तालाब भरे जाने का ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए थाना में शिकायत किया । ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि वर्षों से उक्त तालाब द्वारा खेतों का पटवन किया जाता है, मवेशी तालाब में पानी पीते हैं ।
आसपास के लोग नहाने व पानी का उपयोग घरेलू कामों में करते आ रहे हैं लेकिन कुछ लोगों द्वारा जबरन तालाब भरने का काम किया जा रहा है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है तालाब भरने की शिकायत पूर्व में भी किया गया है। लेकिन काम बंद नहीं हुआ ।
शुक्रवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए , वे तालाब भरने का जमकर विरोध करने लगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई । इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रसाद सदल बल घटनास्थल पर पहुँचकर काम को बंद कराते हुए दोनों पक्षों से जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत करने का कहा गया है ।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से जमीन की कागजात की मांग की गई है । जाँच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी । फिलहाल काम को बंद करा दिया गया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

