दोमहानी में पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया मुख्य सड़क जाम
बाराबनी। बाराबनी प्रखंड के दोमहानी तिलपारा के ग्रामीण करीब बीस साल से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं, ग्रामीणों को पेयजल के लिये प्रतिदिन करीब दो किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत से लेकर प्रखंड प्रशासन से भी कई बार गुहार लगाई गई किन्तु कोई फायदा नहीं हुआ। थक हार कर ग्रामीणों ने शुक्रवार पेयजल की मांग करते हुये आसनसोल-दोमहानी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर पेयजल की मांग पर बैठ गये। घटना की सूचना पाकर पहुँचे बाराबनी पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से प्रशासन के समक्ष पेयजल की समस्या को रखेंगे ।
वहीं स्थानीय लोगों का कहा कि रमजान का महीना अभी चल रहा है और उन्हें दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे बहुत परेशानी हो रही है, लेकिन प्रशासन के द्वारा आज तक कोई मदद नहीं मिली।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View