विजिलेंस अवरेन्स वीक का शपथ लेने के साथ हुई शुरूआत
पंडावेश्वर। विजिलेंस अवरेन्स वीक की शुरुआत मंगलवार से पूरे ईसीएल में शुरु हो गया ,पंडावेश्वर क्षेत्र में महाप्रबंधक किशोर कुमार ने सत्तर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें अपनी कार्य में ईमानदारी के साथ पारदर्शिता भी दिखाने की जरूरत है। कम्पनी के हितों के लिये हमें जो भी कार्य कम्पनी में मिला है उस कार्य को ईमानदारी पूर्वक करने की आदत बनाने से भरष्टाचार को हम समाप्त कर सकते है ,एक दूसरे को भी ईमानदारी से कार्य करने की सिख देने की जरूरत है महाप्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को हाथ आगे करके ईमानदारी से कार्य करके एक स्वच्छ समाज बनाने की शपथ दिलाई और अधिकारी कर्मियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक स्वर से आवाज उठाकर उसका खिलाफ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ईमानदारी को अपने कार्य के प्रति समर्पित कर देने से कार्य में पारदर्शिता स्वयं आ जायेगी ,एक सप्ताह तक चलने वाले सत्तर्कता जागरूकता सप्ताह में सत्तर्कता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा।
इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,वित्त प्रबंधक स्वपन घोष ,क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० उज्ववल मिश्रा ,समेत शशिराज ,तापस बनर्जी ,सतीश कुमार ,मुकुल बनर्जी ,समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे । झांझरा क्षेत्र में जीएम एके शर्मा ने सत्तर्कता जागरूकता सप्ताह की शपथ दिलायी, सोनपुर बाजारी क्षेत्र में आरसी महापात्रा ,बंकोला क्षेत्र में संजय कुमार साहू समेत ईसीएल के सभी क्षेत्रों में सत्तर्कता जागरूकता सप्ताह का शपथ लिया गया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View