विधायक रागिनी सिंह ने झरिया में कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
झरिया की माननीय विधायक रागिनी सिंह ने करोड़ों की लागत से बनने वाली झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में कई योजनाओं का किया शिलान्यास मौके पर कई कार्यकर्त्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे,
झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा डीएमएफटी फंड से बनने वाले दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया। शिमलाबहाल में पुल, खास झरिया दुर्गा मंदिर, भालगड़ा, लोदना ओर जेलगोरा शिव मंदिर के समीप विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना कर
पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास किए जाने से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक का स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों में मिठाई बांटी।वहीँ इस मौके पर झरिया विधायक ने कहा कि पुल ओर सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों का रास्ता सुगम होगा और एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने में कम समय लगेगा। यह सड़क डीएमएफटी मद से बनाई जा रही है।वहीँ इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कई कार्यकर्त्ता और समाज के कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे,
संवाददाता —– श्रीकांत कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

