संवाददाता सम्मेलन कर विधायक ने उठाया जाम की समस्या
शहर के गिरिजा पाड़ा स्थित माकपा यूनियन कार्यालय के सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआl जिसकी अध्यक्षता रानीगंज के माकपा विधायक रुनु दत्ता ने की। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्रा, पार्षद नारायण बाउरी, पूर्व पार्षद कृष्णा दास गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विधायक रुनु दत्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा रानीगंज में बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए वर्ष 2014-15 में तत्कालीन अड्डा के चेयरमैन वंश गोपाल चौधरी के कार्यकाल में मंगलपुर से कुमार बाजार होते हुए बल्लवपुर रेल लाइन के पास साहिबगंज से बांकुड़ा को जोड़ने वाले रास्ता को लेकर एक बाईपास का निर्माण करने की योजना बनाई गई थी। तत्कालीन अड्डा के अभियंता सारक महापात्रा द्वारा बाईपास रास्ता के जमीन के लिए परीदर्शन किया गया था,
लेकिन उक्त रास्ता आज तक नहीं बन पाई है। जबकि शहर में इस तरह के ट्रैफिक जाम की अवस्था है कि लोगों को पंजाबी मोड़ से लेकर बोरो कार्यालय तक आने में काफी समय लग जाती है। उन्होंने वर्तमान में आसनसोल नगर निगम द्वारा रानीगंज के मुख्य मार्ग एनएसबी रोड के दोनों तरफ चौड़ीकरण के विषय को लेकर कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा सड़क के दोनों किनारे चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, ठीक है,
परंतु सड़क के किनारे ढलाई करके जो ढलाई रोड गार्ड बीट दिया जा रहा है, उससे दुर्घटना की आशंका है। सड़क के किनारे रोड गार्ड बना देने के कारण वाहन जाम की अवस्था में बाहर नहीं जा पाएंगे, इस स्थिति में और भी स्थिति भयावह हो जाएगी। उन्होंने कहा रानीगंज में जाम की समस्या को देखते हुए गिरजापाड़ा से लेकर रानीसायर तक एक वैकल्पिक रास्ता का निर्माण किया गया था, लेकिन वह रास्ता भी मरम्मत के अभाव में बदहाली झेल रही है। श्री दत्ता ने कहा कि 24 दिसंबर को महकमा शासक को ज्ञापन देंगे और इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View