पूर्व विधायक ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

रानीगंज -पश्चिम बंगाल तृणमूल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से रानीगंज हाई स्कूल के सभागार में रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत शहर तथा ग्रामीण अंचल स्थित 18 हाई स्कूलों के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक में बेहतर परिणाम करने वाले लगभग 100 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर संगठन के राज्य सचिव मनोज यादव, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा, गोपाल, श्रीधर मल्लिक, बप्पा दे सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाये उपस्थित थी.
मनोज यादव ने कहा कि संगठन द्वारा इस तरह का मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाना निसंदेह प्रशंसनीय कदम है. उन्होंने कहा कि मां-माटी के कार्यकाल में शिक्षकों को उचित सम्मान मिला है. पहले जहाँ बामफ्रंट के कार्यकाल में प्रत्येक कार्य में शिक्षकों को लगाया जाता था, आज उसकी स्थिति भिन्न है. शिक्षक का मुख्य कार्य छात्रों को शिक्षा प्रदान करना है एवं शिक्षकों को टीएमसी के कार्यकाल में उनके अधिकार की प्राप्ति हुई है.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View