पानुडिया गाँव पहुंचे विधायक और ब्लॉक सभापति , सुनी जन समस्या
बाराबनी ब्लॉक सभापति के तत्वावधान में आयोजित दीदी के बोलो अभियान के तहत शनिवार देर संध्या पानुडिया ग्राम पंचायत अन्तर्ग पानुडिया गाँव में विधायक विधान उपाध्याय एवं बाराबनी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष असीत सिंह ने पूरा पानुडिया गाँव भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया।
ब्लॉक अध्यक्ष असीत सिंह ने गाँव में रात्रि यापन किया। मौके पर उपस्थित विधायक विधान उपाध्याय ने कहा दीदी के बोलो अभियान के कारण आज पूरा गाँव भ्रमण करने का मौका मिला, जिससे गाँव जी जमीनी समस्या भी जानने का अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि गाँव में पेय जल टेप एवं आवास योजना की समस्या मिला जिसे जल्द ही पूर्ण कर दिया जाएगा।बाराबनी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष असीत सिंह ने कहा क्षेत्र में विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व पानी, बिजली, सड़क, समेत दर्जनों विकास कार्य किया गया है।
बुनियादी सुविधाओं ने नाम पर कोई भी कमी देखने नहीं मिलेगी, उसके बाद भी यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसे ठीक कर लिया जाएगा, उन्होंने कहाँ कोलकाता तृणमूल भवन से इस गाँव को दीदी के बोलो अभियान में चयनित किया गया था।
मौके पर पंचायत समिति सहसभापति सुकुमार साधु, पानुडिया पंचायत प्रधान राजेश हसदा, विश्वजीत सिंह, केशव राउत, आसिष मंडल, पिंटू सिंह समेत अन्य तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

