महिला को झांसा दे स्कूटी लेकर फरार हुआ शातिर,पुलिस ने दबोचा
सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी अन्तर्गत देशबन्धु पार्क इलाके में एक महिला की सहायता के करने के नाम पर व्यक्ति स्कूटी ले फरार हो गया। हालांकि कुछ ही समय में रूपनारायणपुर पुलिस ने स्कूटी समेत आरोपी व्यक्ति को सामडीह में धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुदर्शन पासी बताया जा रहा है जो झारखण्ड स्थित गोमो थाना का रहने वाला बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशबन्धु पार्क के समीप रात में भुक्तभोगी महिला की स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो जाने पर महिला स्कूटी को धक्का दे कर ले जा रही थी, तभी शातिर व्यक्ति ने सहायता के नाम पर महिला स्कूटी ले ली और जल्दी जल्दी धक्का देकर आगे निकल गया, और दुकान से पेट्रोल भर कर फरार हो गया, तत्काल महिला ने रूपनारायणपुर पुलिस को सूचना दी, इधर स्कूटी को लेकर फरार व्यक्ति के स्कूटी का पेट्रोल पुनः सामडीह के समीप खत्म हो गया, जिसके बाद शातीर आरोपी बहुत हड़बड़ी करने लगा, जिसे देख संदेह होने पर स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचित किया, दल बल के साथ पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्कूटी को बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूरे घटनाक्रम में पुलिस की तत्परता और समाज की सजगता से ‘परफेक्ट क्राइम’ असफल रहा,इधर बताया जाता है कि पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति की पुलिस रिमांड लेने की तैयारी कर रही है, जिससे क्षेत्र में चोरी हुए अन्य मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View