सब्जी विक्रेताओं ने तेतुलतल्ला मैदान में लगाई दुकान
धनबाद । वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पुराना बाजार के सब्जी विक्रेताओं को संकरी गलियों में दुकान लगाने की मनाही कर दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को सब्जी विक्रेताओं ने तेतुलतल्ला मैदान में दुकान लगाई। जहाँ पर आम लोगों ने पहुँचकर सब्जियाँ और रोजमर्रा की जरूरत के वस्तुओं की खरीददारी की।
मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है। क्योंकि पुराना बाजार में काफी भीड़ हो जाती थी और संक्रमण बढ़ने का खतरा लगातार बना रहता था। ऐसे में तेतुलतल्ला मैदान में सब्जी हाट लगने से काफी जगह मिल गई है। लोग सामाजिक दूरी का भी पालन कर रहे हैं। खरीदारों ने भी कोरोना के खतरे को समझते हुए मास्क और एहतियातों का पालन करते दिखे।
मालूम हो कि गुरुवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने पुराना बाजार का दौरा कर सभी सब्जी विक्रेताओं से अपील किया था कि वह लोग सड़क किनारे संकरे स्थानों पर सब्जी ना बेचें। इसके लिए उन्होंने तेतुलतल्ला मैदान को चिन्हित किया था। जहाँ दुकान को लगाकर सब्जियाँ बेच सकें। इस निर्णय से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View