!!चौंक गए न!! ये असली नहीं मिट्टी के सब्जी विक्रेता हैं-यहाँ इसी तर्ज पर बना है दुर्गापूजा पंडाल
मिटटी के सब्जी से पूजा पंडाल होगा सुसज्जित
सालानपुर – कल्याणग्राम 4 5 6 घियाडोबा क्लब की ओर से इस बार 31 वां दुर्गापूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार यहां सरकारी किसान मण्डी की तर्ज पर दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां मिट्टी के बनाये हुए सब्जी का इस्तेमाल पूजा पंडाल में किया जा रहा है।
इस पूजा पंडाल के संबंध में बताया जाता है कि 2 लाख रुपये की बजट से निर्माण किया जाने वाले कल्याणग्राम पूजा कमिटी का दुर्गा प्रतिमा को भी इसबार जंगली देवी के रूप में दर्शाया जायेगा । इसमें लगभग हरी सब्जी फल फूल ,सहित कई प्रकार की सब्जी का इस्तेमाल पंडाल को सजाने में किया जा रहा है।
प्रतिमा को जीतपुर पंचयात के सरोजित पाल द्वारा बनाया जा रहा है। पूजा कमेटी के उपदेष्टा तापस चौधरी ने बताया इसबार हमारे पूजा मंडप सरकारी किसान मण्डी के रूप में बनाया गया। हमारे क्षेत्र में जादातर किसान मजदूर रहते हे जिसके इस मंडप के द्वारा जानकारी भी हासिल होगा की कैसे हरी सब्जी को रखा जाये साथ ही उसको कैसे उगाया जाये । आम लोगों को किसानों के जीवन से परिचित कराने का यह बहुत ही अच्छा माध्यम है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected