वरिष्ठ पत्रकार फरीद अहमद के साथ हुई मारपीट की घटना पुलिस मामले की जाँच में जुटी
*वरिष्ठ पत्रकार पर किया गया हमला, परिजन में दहशत का माहौल*
जोड़ापोखर । जोड़ापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा बड़कीटांड निवासी वरिष्ठ पत्रकार फरीद अहमद के साथ पुरानी रंजिश को लेकर एक सप्ताह के अंदर लगातार कई बार बनियाहीर के कलीम तथा परवेज द्वारा मारपीट की गई। हर बार जोड़ापोखर थाना में लिखित आवेदन सुरक्षा की गुहार लगाई है। परंतु पत्रकार अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बार बार मारपीट किये जाने की घटना से स्थानीय पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
सोमवार को भी फरीद अहमद पर बनियाहीर के परवेज अपने दो साथियों उस वक़्त मारपीट किया, जब वे जामाडोबा अस्पताल के समीप चाय पी रहे थे। मारपीट में फरीद अहमद घायल हो गए। घायलावस्था में फरीद जोड़ापोखर थाना पहुँच सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए चासनाला अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज किया गया। घटना के बाद से पुलिस ने जामाडोबा के झल्लू सहित अन्य दो को थाना लाकर मारपीट की घटना के बारे पूछताछ कर रही है।
फरीद अहमद ने कहा कि एक अक्टूबर को मेरी पत्नी के साथ जामाडोबा बाजार में उक्त लोगो द्वारा उसके गाली गलौज किया था। उनके बाद 5 अक्टूबर को मेरे साथ इन्ही लोगो द्वारा जामाडोबा कॉम्युनिटी सेंटर के समीप जानलेवा हमला किया था। घटना से फरीद अहमद तथा उनके परिजन में दहशत का माहौल व्याप्त है।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View