कोलियरी के विद्युत चपेट में आने से दो भैंस की मौत के बाद विद्यायक ने ईसीएल प्रबंधन से मुआवजा का किया मांग
पांडवेश्वर। पंडावेस्वर कालोनी के पास खेत में चर रही दो भैंस की मौत विद्युत के चपेट में आने से गुरुवार को दोपहर होने के बाद भैंस मालिकों ने ईसीएल प्रबंधन पर विद्युत तार की सही देख रेख नहीं करने का आरोप लगाते हुए , हंगामा कर दिया और कोलियरी पिट पर धरना के लिये जाने लगा ,तभी खबर पाकर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने पांडवेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन से फोन से वार्ता किया और कहा कि विद्युत तार के चपेट में अगर कालोनी के कोई लोग आ गये होते तो क्या होता ईसीएल को भी अपनी जिम्मेवारी लेनी होगी।
विधायक ने टीएमसी नेता रोबिन पाल और जमुना धीवर को घटनास्थल पर भेजा और भैंस मालिक महेंद्र यादव को साउथ सामला कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता करके क्षतिपूर्ति दिलाने के लिये कहा। इस अवसर पर यादव समाज के मनोज यादव ,केकेएससी नेता गोपाल यादव भी उपस्थित थे । समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन से वार्ता जारी थी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View