तृणमूल नेत्री तब्बस्सुम आरा ने स्वास्थ्य कर्मी के हाथों से करोना वैक्सीन ले खुद यौन कर्मी को दिया , वैक्सीनेशन कार्यक्रम का बनाया जा रहा मज़ाक : कॉंग्रेस नेता एमडी शाकिर
विगत 03 जुलाई शनिवार के दिन लक्षी पुर रेडलाइट एरिया में यौन कर्मियों को करोना वैक्सीन दिए जाने के दौरान पूर्व डिप्टी मेयर एवं आसनसोल प्रशासकीय बोर्ड के सदस्य तृणमूल नेत्री तब्बस्सुम आरा द्वारा पत्रकारों को पोज देने और अपने नेतागिरी चमकाने के चक्कर में स्वास्थ्य कर्मी के हाथों से करोना वैक्सीन लेकर एक यौन कर्मी को दिए जाने को लेकर आसनसोल उत्तर विधान सभा कॉंग्रेस कमिटी द्वारा सोमवार दिनांक 05-07-2021 के दिन आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी को एक ज्ञापन सौंपा, बोर्ड सदस्य तब्बास्सुम आरा के इस्तीफे कि मांग की ओर जम कर नारे बाज़ी की।
मोतिया बिंद ,बंध्याकरण शिविर में जायेंगे तो खुद ही वो भी कर देंगे तब्बस्सुम आरा :कॉंग्रेस नेता एमडी शाकिर
इस मौके पर कॉंग्रेस नेता एमडी शाकिर ने कहा कि तृणमूल के नेता गण मौके पर राजनीतिक रोटी सेंकने के चक्कर में लोगों की जान से खेलने से भी नहीं चूक रहे हैं। इनके नेता किसी वैक्सीन कार्यक्रम में जायेंगे। तो खुद ही वैक्सीन दे देंगे। किसी मोतिया बिंद के ऑपरेशन के कार्यक्रम में जायेंगे तो खुद ही ऑपरेशन कर देंगे। बंध्याकरण शिविर में जायेंगे तो खुद ही वो भी कर देंगे।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम का पूरी तरह से मजाक बनाया जा रहा है। इसमें भी भाई भतीजा वाद और दलीय कार्यालय में बैठ कर लिस्ट तैयार कर सिर्फ अपने लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है। वहीं आम नागरिकों तक वैक्सीन नहीं पहुँच पा रही है और आम जनता वैक्सीन के लिए यहाँ वहाँ ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं। कोरोना जैसी महामारी पर इस तरह कि ओछी राजनीति ख़तरनाक और जान लेवा हो सकती है। इस मौके पर प्रशेंजित पुइटंदी , शाह आलम , एमडी मिन्हास , एमडी मुमताज़,फिरोज खान, राजू दत्ता, लता बनर्जी, रवि यादव, एमडी असफाक, ज़ीनत परवीन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
संवादता कन्हैया कुमार राम

Copyright protected