चित्तरंजन थाना में पुलिस द्वारा आयोजित हुआ “उत्सर्ग” रक्तदान शिविर
चित्तरंजन। पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर जनता और पुलिस की रिश्तों को मजबूती बनाने की उद्देश्य से ‘उत्सर्ग’ रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस द्वारा राज्य भर में किया जा रहा है। सोमवार उत्सर्ग कार्यक्रम के तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल पर रेल नगरी स्थित चित्तरंजन थाना के तत्वावधान में आसनसोल ब्लड बैंक के सहयोग से चित्तरंजन में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसीपी (कुल्टी) सुकांतो बनर्जी, चित्तरंजन थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार, चित्तरंजन आरपीएफ कमांडेंट कृष्णेन्दू राय चौधरी, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो०अरमान, चित्तरंजन केजी अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. राजकुमार मुखर्जी, चित्तरंजन तृणमूल कांग्रेस युवा अध्यक्ष श्यामल गोप, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तापस बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस छात्र नेता मिथुन मंडल, समाजसेवी सत्यनारायण मंडल समेत अन्य उपस्थित रहे। शिविर में चित्तरंजन थाना के पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी, सिविक वोलेंटियर समेत स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। एसीपी(कुल्टी) सुकांत बनर्जी एंव उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए रक्तदान के लिये धन्यवाद दिया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View