तृणमूल पंचायत चुनाव प्रचार लेख के ऊपर भाजपा युवा अध्यक्ष धनबाद के बैनर से बवाल
कल्याणेश्वरी| पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में एक और जहाँ पहले से ही घमासान मचा हुआ है, वही झारखण्ड के धनबाद लोकसभा भाजपा युवा अध्यक्ष का बैनर बंगाल में लगने से आग में घी डालने जैसा हो गया है|
मामला सालानपुर थाना क्षेत्र की है, आगामी 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में चुनाव होना है, इसके लिए सभी पार्टियों द्वारा जोर शोर से चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया है, मैथन डैम मजुमदार निवास (लेफ्ट बैंक) का इलाका सालानपुर ब्लाक के देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत पड़ता है,
यहाँ के दीवारों पर भी पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए दिवार लेखन किया गया गया है| हनुमान मंदिर के निकट सुलभ शौचालय की दिवार पर एक साथ तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य,पंचायत समिति एवं जिला परिषद् उम्मीदवारों के लिए दिवार लेखन किया गया था|
किन्तु इसी दिवार और लेख के ऊपर बंगाल में प्रवेश कर धनबाद लोकसभा भाजपा जिला युवा अध्यक्ष इंदु शेखर सिंह का बैनर लगने से हडकंप मच गया है, चारों तरफ इसी बात का चर्चा है की आखिर धनबाद भाजपा नेता का का बैनर यहाँ क्यों लगाया गया है,
बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा रास्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृहमंत्री अमित शाह, बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास के साथ धनबाद लोकसभा भाजपा जिला युवा अध्यक्ष इंदु शेखर सिंह का तस्वीर लगा है, साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की लंबी फेहरिस्त लिखा गया है, बैनर को देखते ही क्षेत्र में लोगों की जुटान होने लगी|
वही मामलें को लेकर देन्दुआ तृणमूल कांग्रेस आंचलिक नेता मनोज तिवारी ने मामले को लेकर तत्काल सालानपुर बीडीओ, सालानपुर थाना, एवं कल्याणेश्वरी पुलिस से शिकायत की है, इधर मामले की संज्ञान लेते हुए सालानपुर बीडीओ के निर्देश पर कल्याणेश्वरी पुलिस ने उक्त बैनर को जप्त कर लिया है, साथ ही आगे के लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है|
वही मामले को लेकर देन्दुआ तृणमूल कांग्रेस आंचलिक नेता मनोज तिवारी ने कहा दुसरे राज्य से बंगाल में प्रवेश कर यहाँ की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है, चुकी राज्य में पंचायत चुनाव है एसे में माहौल कैसे ख़राब किया जाए इसके लिए भाजपा निरंतर प्रयास कर रही है, राज्य निर्वाचन आयोग से लेकर सभी प्रसासनिक स्तर पर शिकायत किया गया है, आखिर धनबाद के भाजपा नेता का पोस्टर बंगाल में लगाने के पीछे क्या मंशा है इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए एवं दोषी के विरुद्ध शख्त कार्यवाही होनी चाहिए|
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View