अधिकारी आरामगृह के उपभवन का शिलान्यास
आसनसोल -आसनसोल मंडल रेल प्रबन्धक पी. के. मिश्रा ने शुक्रवार को आसनसोल में एक सादे समारोह में अधिकारी आरामगृह के एक नई उपभवन का शिलान्यास विधिवत तरीके से नारियल फोड़कर किया. इस दो मंजिले उपभवन से अन्य क्षेत्रों एवं मंडलो से यहाँ दौरा पर आए अधिकारियों के रहने की व्यवस्था में सहूलियत मिलने के साथ ही इसके लिए उनके बहुत दिनों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी. डीआरएम श्री मिश्रा ने आसनसोल रेलवे कॉलोनियों एवं रेलवे अधिकारी क्लब का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने सर्वसंबंधित को इसे और अधिक खूबसूरत बनाने तथा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हिदायत दी. मौके परएम. के. मीना (वरि. मंडल इंजीनियर/समन्वय), एम.के.मिश्रा (वरि. मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर), ए.केसरवानी (वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी), डी. मुखर्जी(वरि. मंडल वित्त प्रबंधक) तथा अन्य अधिकारी इस शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित थें.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

			