चाकू के बल पर नाबालिग युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, लगा पोस्को एक्ट
लोयाबाद में चाकू के बल पर नाबालिग युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है। घटना में नाबालिग युवक घायल भी हुआ है। उसके गाल पर चाकुओं से हमले कर गंभीर रूप से जख्मी किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में नाबालिग के पिता के फर्द बयान पर कांड अंकित किया गया है। पुलिस ने आरोपी संजीत चौहान को गिरफ्तार भी कर ली है। घटना 19 अगस्त के बताया गया है।
घटना स्थल लोयाबाद का झिल्ली ग्राउंड है। जहाँ से चाकू और युवक का चड्डी बरामद हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि लोयाबाद के राजेन्द्र चौहान का क्वार्टर कार्मिक नगर में है। और नाबालिग युवक का परिवार भी रहता है। आरोपी राजेन्द्र चौहान का पुत्र संजीत कार्मिक नगर के क्वार्टर में अकेले रहता है। जबकि उसका सारा परिवार लोयाबाद में रहता है। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी और नाबालिग दोनों पड़ोसी होने के नाते साथ खेलता रहता था, 19 अगस्त को आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर लोयाबाद ले आया और चाकू के बल पर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया।
घटना के वक्त नाबालिग के गाल में चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। और जांन मारने की धमकी देकर छोड़ दिया गया। घर पहुँचने पर पहले तो युवक कुछ बताने को तैयार नहीं था। सिर्फ रोता रहा दो दिनों तक कुछ बताया नही। जान मारने धमकी से काफी दहशत में था। जब घर वाले शनिवार को उससे हिम्मत देकर पूछताछ किया गया तो वह सारा माजरा बता दिया। परिजन मामले जानकर आक्रोश में आगए और आरोपी युवक को कार्मिक नगर के क्वार्टर से पकड़ का पहले सरायढेला पुलिस को सौंप दिया गया। बाद में लोयाबाद पुलिस आरोपी को सरायढेला थाना से लोयाबाद लाया।पुलिस नाबालिग का 164 के तहत बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
मौके से चाकू और चड्डी बरामद की गई है:-थाना प्रभारी
थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पोस्को एक्ट और अप्राकृतिक यौनाचार का कांड अंकित किया गया है। सोमवार को लड़के का मेडिकल कराया जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View