चित्तरंजन स्टेशन पर ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत
चित्तरंजन । आसनसोल जसीडीह मेमू ट्रेन से सोमवार शाम लगभग 6:45 बजे चित्तरंजन स्टेशन पर एक 30 वर्षीय व्यक्ति का पैर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में गिर गया। बताया जाता है कि कोई उसे दौड़ा रहा था। जब ट्रेन आयी तो उक्त लोकल ट्रेन में वह दौड़कर चढ़ने गया। इस क्रम में वह ट्रेन के नीचे जा गिरा जिससे उसके दोनों पैर कट गये। जीआरपी ने तत्काल उसे चित्तरंजन कस्तूरबा गाँधी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया .
नहीं हुई शव की शिनाख्त
जीआरपी ने बताया कि फिलहाल कुछ भी जानकारी उस व्यक्ति से संबंधित हमारे पास नहीं , उसके पैर कटे हैं और इलाज के लिये उसे अस्पताल भेजा। चित्तरंजन कस्तूरबा गाँधी अस्पताल में सोमवार की रात 8:30 बजे मेमो नंबर 02/ एसएम/ सीआरजे/ 19 अज्ञात व्यक्ति के रूप में भर्ती कराया गया। जहाँ उक्त व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मौत की जाँच करने चित्तरंजन थाना प्रभारी अतीन्द्रनाथ दत्ता अस्पताल पहुँचकर शवगृह से शव को निकलवाकर जाँच की। काले रंग की पैंट के अलावे और कुछ शिनाख्त के लिये नहीं मिला।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						