व्यवसायी के घर में अज्ञात बदमाशों ने फेंका बम, लाखों का सामान जलकर खाक
धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार में देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में बम फेंक दिया। जिससे घर में रखे सामान जलकर खाक हो गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है. लेकिन अब तक आरोपियों का पहचान नहीं हो पाई है। करीब ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।
धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित न्यू रमजान कॉलोनी में देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक घर में बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की, घर में रहने वाले व्यवसायी के अनुसार लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। करीब ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।
मामले की जाँच में जुटी पुलिस
पीड़ित व्यवसायी बॉबी ने बताया कि रात के करीब 2 बजे अचानक धमाका हुआ। घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने देखा कि गेस्ट रूम का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. उन्होंने बताया कि हमारी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. बताया जा रहे है दहशत फैलाने के मकसद से बम विस्फोट किया गया था। दीवारी की रात भी इस तरह की घटना घटी थी। घटना के बाद पूरे परिवार और आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है. हालांकि घटना को किसने अंजाम दिया है, अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View