रात में हुआ था फुटबाल मैच , सुबह मैदान से अज्ञात शव बरामद
कल्याणेश्वरी। मैथन थाना(झारखंड) क्षेत्र के गोगना गाँव स्थित फुटबॉल मैदान के पास में सोमवार को सुबह में एक 35 वर्षीय युवक की शव मिला है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। मामले पर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नहीं लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति पता चल पाएगी।
मैथन पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हुई है । पुलिस की मानें तो ठंड लगने से उसकी मौत का कारण बन सकता है लेकिन सारी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मालूम चलेगा। 72 घंटे तक धनबाद मुर्दाघर में ही उसकी शव को पहचान के लिए रखा जाएगा। शव मिलने के बाद गोगना गाँव में तरह-तरह की बातें उठाई जा रही है। जिसमें अत्याधिक शराब का सेवन करना भी बताया जा रहा है । मालूम रहे कि रविवार को उक्त फुटबॉल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ था जिसे देखने दूर दराज से काफी लोग आए थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

